CBSE Board Result 2024 Date Declared: सीबीएसइ बोर्ड वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है। हम आपको बता दे की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 3 मार्च दिन शुक्रवार के दिन ही परीक्षा के परिणाम को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सीबीएसइ बोर्ड (CBSE Board 10th Result, CBSE Board 12th result) का रिजल्ट 20 मई के बाद घोषित किया जायेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट https://cbseresults.nic.in/ या sarkariresult.com वेबसाइट पे जाकर आसानी से देख सकते है, आगे हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपना रिजल्ट step-by-step देख सकते है।
CBSE Board Result 2024 Date Declared
सोशल मीडिया के अनुसार सीबीएसइ बोर्ड (CBSE Board 10th Result, CBSE Board 12th result) का रिजल्ट 1 मई मई से 3 मई के बीच ही आ जाना चाहिए था लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर के अनुसार रिजल्ट को जारी करने में कुछ समय और भी लग सकता है, हलाकि सारी कॉपी का मूल्यांकन हो चुका है, और अंक पत्र भी बोर्ड को भेजा जा चुका है परन्तु फाइनल रिजल्ट आने में कुछ और भी समय लग सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सीबीएसइ बोर्ड का रिजल्ट 20 मई के बाद घोषित किये जायेंगे।
सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी के शुरू होकर 13 मार्च तक हुआ था, वही पर अगर 12वीं की बात करे तो 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। रिजल्ट के बाद विद्यार्थी अगर अपने अंक से संतुष्ट नहीं है तो वो अपना पेपर रीचेक भी करवा सकते है, विद्यार्थियों को पेपर रीचेक कराने का भी मौका मिलेगा, और अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण या फेल हो जाता है तो उस विद्यार्थी को सप्लिमेंटरी एग्जाम देकर पास होने का मौका दिया जायेगा।
CBSE 10th Result 2024 Date | CBSE 12th Result 2024 Date | सीबीएसइ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट डेट
हालांकि अभी इसकी कोई निर्धारित दिनांक के बारे में नहीं बताया गया है परन्तु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद कभी भी आ सकता है। सुनने में आ रहा था की 3 मई 2024 को रिजल्ट जरी किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी के कारण नहीं हो पाया तो अब रिजल्ट जारी करने की ऑफिसियल दिनांक 20 मई के बाद बताई जा रही है।
How to check CBSE 10th and 12th Result 2024 | सीबीएसइ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे देखे?
आप नीचे बताये गए अनुसार step-by-step आसानी से देख सकते है।
Step 1. सबसे पहले आप CBSE बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ जाये।
Step 2. होम पेज पे जाने के बाद आप को 2 ऑप्शन दिखेंगे, 10वीं वाले CBSE Class 10th Result और 12वीं वाले CBSE Class 12th Result पे क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद आप अपना Roll Number और Date-of-Birth को भरेऔर सब्मिट पर क्लिक करे।
Step 4. उसके बाद आप अपना CBSE का रिजल्ट देखे।
Step 5. अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकल ले।
Join Telegram Channel
यह भी पढ़े –
- Elements man Shaktiman Benefits in Hindi | एलिमेंट मन शक्तिमन के फायदे हिंदी में | Best Medicine for all Men Problem, nightfall
- Olmont Syrup Uses, Side Effects in Hindi | ओल्मोन्ट सिरप के उपयोग और साइड इफ़ेक्ट, जाने साड़ी डिटेल्स
- Ailement HC Tablet Uses In Hindi | एलेमेंट एचसी टेबलेट के फायदे और नुकसान
- Best Phone Under 20000, See full specifications, आपने सोचा भी नहीं होगा की इतने सस्ते फ़ोन वो भी 20000 के अंदर
- Redmi note 13 pro plus: 12GB RAM 512GB Storage 120W सुपरफास्ट चार्जिंग जाने सारी डिटेल्स
- Redmi Note 13 Pro: 20GB RAM, 200MP कैमरा, 120W की चार्जिंग, जानिए सारी डिटेल्स
1 thought on “CBSE Board Result 2024 Declared: जाने कब आएगा सीबीएसइ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अपना रिजल्ट Best तरीके से यहा देखे”