CSK Vs RCB IPL Match-1: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शानदार पारी: 173 रन और 6 विकेट, जाने सारी डिटेल्स

CSK Vs RCB IPL Match-1: हेलो दोस्तों, आज 22 मार्च के दिन से ही IPL का 2024 सीजन शुरू हो गया है, और पहला मैच आईपीएल 2024 का जोरदार महामुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया है, जिसमे RCB ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

CSK Vs RCB IPL Match
CSK Vs RCB IPL Match

 

CSK Vs RCB IPL Match 

हम आपको बता दे की मैच में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत तो अच्छी थी, लेकिन जल्दी ही चेन्नई के गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों को लेकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजी से पूरा मैच ही बदल दिया।

किस खिलाडी ने कितना रन बनाया ?

पहला विकेट फाफ डु प्लेसिस  का गिरा, इन्होने 23 बॉल पर 35 रन बनाकर एक अच्छी पारी खेली है, दूसरा विकेट रजत पाटीदार का गिरा, बिना रन बनाये ही इनको वापस जाना पड़ा। तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल का, इस मैच में ये भी 1 बॉल 0 रन, बिना खता खोले ही वापस जाना पड़ा।

चौथा विकेट विराट कोहली का गिरा, इन्होने 20 बॉल पर 21 रन बनाकर एक ठीकठाक प्रदर्शन किया, पांचवा विकेट कैमेरॉन ग्रीन का गिरा, इन्होने 22 बॉल पर 18 रन बनाया। उसके बाद छठा विकेट अनुज रावत का गिरा, अनुज रावत ने इस मैच में 25 बॉल पर 48 रन बनाकर एक बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा दिनेश कार्तिक 26 बॉल पर 38 बनाकर नाबाद रहे।

विकेट बैट्समैन बॉल रन
1 फाफ डु प्लेसिस 23 35
2 रजत पाटीदार 4 0
3 ग्लेन मैक्सवेल 1 0
4 विराट कोहली 20 21
5 कैमेरॉन ग्रीन 22 18
6 अनुज रावत 25 48
* (Not Out ) दिनेश कार्तिक 26 38

CSK Vs RCB IPL Match में किस खिलाडी ने कितने विकेट लिए ?

दीपक चाहर: चाहर ने 9.25 की औसत से खेला और 37 रन देकर 1 विकेट लिया।

तुषार देशपांडे: देशपांडे ने 4 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, उनकी अर्धगति 11.75 रही।

महीश थीक्षणा: थीक्षणा ने 4 ओवर में 36 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, उनकी अर्धगति 9.00 रही।

मुस्ताफिजुर रहमान: रहमान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए, उनकी औसत 7.25 रही।

रवींद्र जडेजा: जडेजा ने 4 ओवर में 21 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, उनकी अर्धगति 5.25 रही।

इस प्रकार, चेन्नई और बैंगलोर के बीच ये बॉलर अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी योगदान ने मैच को और रोमांचक बनाया।

Bowling Over Run Vicket Econ
दीपक चाहर 4.0 37 1 9.25
तुषार देशपांडे 4.0 47 0 11.75
महीश थीक्षणा 4.0 36 0 9.00
मुस्ताफिजुर रहमान 4.0 29 4 7.25
रवींद्र जडेजा 4.0 21 0 5.25

 

CSK Vs RCB IPL Match में RCB ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने कितने रन बनाये ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में एक शानदार पारी खेली। बैंगलोर ने 20 ओवर में 173 रनों की स्कोर करते हुए 6 विकेट खो दिए। यह पारी उन्होंने चेन्नई की बोलिंग के खिलाफ बनाई।

इस मैच में अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने एक बहुत ही अच्छी रनो की साझेदारी की और दिनेश कार्तिक 26 बॉल पर 38 बनाकर नाबाद रहे और मैच की लास्ट बॉल पर अनुज कार्तिक ने अपना विकेट २५ बॉल पर 48 रनो के साथ गवाया। इसी के साथ RCB की पारी समाप्त हुयी।

यह भी पढ़े

 

Leave a Comment