Odysse Evoqis Electric Best Bike: कम कीमत में स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं? मिलेगी 140 Km की लंबी रेंज, 80Km/h टॉप स्पीड! जानिए कीमत और फीचर्स

Odysse Evoqis Electric: क्या आप भी स्पोर्ट्स बाइक के बड़े शौक़ीन है, Odysse ने एक और शानदार और धमाकेदार इलेक्ट्रिक बाइक लांच की है, जो की आपको बहुत कम कीमत पे मिल जाएगी, यही नहीं आपको बता दे की यह इ स्पोर्ट्स बाइक सिंगल चार्ज में 140 किलो मीटर तक चलेगी, बहुत काम समय में फुल चार्जिंग सुविधा के साथ, तो इस पोस्ट में आपको इस Odysse Evoqis Electric स्पोर्ट्स बाइक के बारे में सारी जानकारी बताने वाले है।

Odysse Evoqis Electric

सिंगल चार्ज में चलेगा 140 किलो मीटर

सबसे पहले हम इसकी बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें हमें 4.3 किलो वाट आवर, लिथियम आयन की बैटरी दी जाती है यह एक नॉन रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी है और अगर इसके रेंज की बात करे तो, सिंगल चार्ज में एक सौ चालीस (140) किलो मीटर तक मिल जाती है, बात करें इसके फीचर्स की इसमें हमें ऑटो रिपेयर स्विच क्रूज कंट्रोल पार्किंग असिस्ट जैसे सारे क्लासिक फीचर्स मिल जाते हैं, और अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग की बात की जाये तो 0% से 100% चार्ज होने में सिर्फ 6 घंटे का समय लगता है. और इस बाइक की बैटरी की वारंटी हमें 3 साल की दी जाती है।

मिलेगी बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी का मोटर देखने को मिलता है, इसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो, इसमें हमें 3 किलो वाट की मोटर मिलती है, यह एक बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर है जिसमें हमें टॉप स्पीड 80 किलो मीटर पर आवर तक दी जाती है इसमें हमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं, जो की देखने में भी शानदार लुक्स के साथ आती है। तो अगर आप एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए बिलकुल सही चॉइस है।

Odysse Evoqis Electric स्ट्रीट फीचर्स

2024 Odysse Evoqis का डिजाइन बहुत ही शानदार है, जो की कुछ हद तक R15 जैसा लगता है, लेकिन इस बाइक में हमें Odysse के तरफ से कई Advanced फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB Charging Port, Digital Speedometer, डिस्क ब्रेक व्हील और उसी के साथ सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS देखने को मिलता है।

Evoqis Specifications & Features

Specifications Details
Max Power 4300 W
Rated Power 3000 W
Max Torque 64 Nm
Riding Range 140 Km
Front Suspension Telescopic
Rear Suspension Heavy Spring Loaded
Braking System Standard
Front Brake Type Disc
Kerb Weight 150 kg
Seat Height 750 mm
Ground Clearance 170 mm
Overall Length 2060 mm
Battery Warranty 3 Years
Motor Warranty 1 Year

 

कीमत क्या है ?

अगर हम सिकी कीमत की बात करे तो, Odysse Evoqis यह हमारी लिस्ट में सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव है यह लांगेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक है इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.71 लाख के अराउंड देखने को मिलता है, जो की सिटी के हिसाब से थोड़ा बहुत कीमत में डिफरेंस देखने को मिल सकता है।

 

यह भी पढ़े

 

Leave a Comment