Best Phone Under 20000 | अगर आप 20000 के अंदर किसी बेहतरीन फ़ोन की तलाश में है तो यह देखे सारी जानकारी विस्तार से

Best Phone Under 20000: अगर आप कोई फ़ोन लेने की सोच रहे है और आपका बजट 20000 तक का है तो इस पोस्ट में Best Phone Under 20000 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे और आप उसके हिसाब से फ़ोन ले सकते है.

एक फोन चुनते समय अपनी विशेष आवश्यकताओं, जैसे कैमरा गुणवत्ता, बैटरी लाइफ, डिस्प्ले पसंद और सॉफ़्टवेयर अनुभव, को ध्यान में रखें। इसके अलावा, उपलब्धता और मूल्य आपके स्थान और खरीद के समय पर निर्भर कर सकते हैं, इसलिए एक निर्णय लेने से पहले हाल ही की समीक्षाएँ और मूल्यों की जांच करना एक अच्छा विचार है।इसलिए आप फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आप नीचे दिए गए लिस्ट में टॉप 5 फ़ोन के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो आईये देखते है।

Best Phone Under 20000 List – 2024

1. Samsung Galaxy M34 5G Price and Specification

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

Best Phone Under 20000 की लिस्ट में पहले नंबर पे Samsung Galaxy M34 5G है, इस बजट में ये भी एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है, Samsung Galaxy M34 5G की बात करे तो, इसकी कीमत ₹17,999 है, जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा.

अगर डिस्प्ले की बात करे तो 16.42cm (6.5-Inch) Full HD + Super AMOLED Display देखने को मिलेंगे, और कैमरा में आपको 50MP Main Camera + 8MP + 2MP Camera के साथ मिलेंगे, और वही पे फ्रंट कैमरा की बात करे तो एक शानदार 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

अगर हम कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो, ये फ़ोन आपको 3 अलग अलग कलर में शानदार लुक्स के साथ देखने को मिलता है।

  • Waterfall Blue (वॉटरफॉल ब्लू)
  • Prism Silver (प्रिज्म सिल्वर)
  • Midnight Blue (मिडनाइट ब्लू)

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ मिलेंगे और 6000 mAH की पावरफुल बैटरी के साथ, इस फ़ोन के साथ आपको चढेर नहीं मिलता है, आपको चार्जर अलग से लेना पडता है।

Samsung Galaxy M34 5G Specifications

Display 16.42cm (6.5-Inch) Full HD, 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Dimensity 920
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 6000mAh
Rear Camera 50MP+8MP+2MP
Front Camera 16MP

2. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price and Specification

OnePlus Nord CE 3 Lite
OnePlus Nord CE 3 Lite

Best Phone Under 20000 की लिस्ट में अगला फ़ोन है Oneplue Nord CE 3 Lite 5G, जो की इस बजट में एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन फ़ोन है, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की बात करे तो, इसकी कीमत 19,999 रुपये है, जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा.

अगर डिस्प्ले की बात करे तो 17.06 cm (6.72 inch) की डिस्प्ले देखने को मिलेंगे, और कैमरा में आपको 108MP का Main Camera + 2MP का Ultra Wide Camera + 2MP का Macro Camera मिलेंगे, और वही पे फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अगर हम कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो, Oneplue Nord CE 3 Lite आपको Pastel Lime (पास्टल लाइम) और Chromatic Gray (क्रोमिक ग्रे), इन 2 कलर में, शानदार लुक्स के साथ देखने को मिलता है।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ मिलेंगे और 5000 mAH की पावरफुल बैटरी के साथ, जिसमें आपको 67W SUPERVOOC की सुपरफास्ट चार्जिंग है, 20 से 30 मिनट में बैटरी फुल चार्जिंग के साथ। तो आइये एक एक फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specifications
Display 6.72-inch, 1800×2400 pixels
Processor Qualcomm Snapdragon 695
RAM 8GB
Storage 256GB
Battery Capacity 5000mAh
Rear Camera 108MP + 2MP + 2MP
Front Camera 16MP

 

3. Realme Narzo 60 5G Price and Specification

Best Phone Under 20000
Realme Narzo 60

Best Phone Under 20000 की लिस्ट में अगला फ़ोन है Realme Narzo 60 5G, जो की इस बजट में ये भी एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन फ़ोन है, Realme Narzo 60 5G की बात करे तो, इसकी कीमत 15,999 रुपये है, जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा.

अगर डिस्प्ले की बात करे तो 16.3 cm (6.4 inch) की डिस्प्ले 90Hz Super AMOLED Display देखने को मिलेंगे, और कैमरा में आपको 64MP का Main Camera + Dual Camera Lens के साथ मिलेंगे, और वही पे फ्रंट कैमरा की बात करे तो एक शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अगर हम कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो, Realme Narzo 60 5G आपको कॉस्मिक ब्लैक और मार्स ऑरेंज , इन 2 कलर में, शानदार लुक्स के साथ देखने को मिलता है।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ मिलेंगे और 5000 mAH की पावरफुल बैटरी के साथ, जिसमें आपको 33W SUPERVOOC की सुपरफास्ट चार्जिंग है।

Realme Narzo 60 5G Specifications
Display 6.43-inch, 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Dimensity 920
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 5000mAh
Rear Camera 64MP + Dual Camera Lens
Front Camera 16MP

 

4. iQOO Z7s 5G Price and Specification

iQOO Z7s 5G
iQOO Z7s 5G

Best Phone Under 20000 की लिस्ट में अगला फ़ोन है iQOO Z7s 5G, जो की इस बजट में ये भी एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन फ़ोन है, iQOO Z7s 5G की बात करे तो, इसकी कीमत 16,999 रुपये है, जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा.

अगर डिस्प्ले की बात करे तो 16.3 cm (6.4 inch) की डिस्प्ले 90Hz Super AMOLED Display देखने को मिलेंगे, और कैमरा में आपको 64MP OIS Ultra Stable Camera + 2MP Bokeh camera के साथ मिलेंगे, और वही पे फ्रंट कैमरा की बात करे तो एक शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अगर हम कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो, iQOO Z7s 5G आपको Pacific Night (पसिफ़िक नाईट) और Norway Blue (नॉर्वे ब्लू), इन 2 कलर में शानदार लुक्स के साथ देखने को मिलता है।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ मिलेंगे और 4500 mAH की पावरफुल बैटरी के साथ, जिसमें आपको 44W FlashCharge की सुपरफास्ट चार्जिंग है।

iQOO Z7 5G Specifications
Display 6.38-inch, 2400×1080 pixels
Processor MediaTek Dimensity 920
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 4500mAh
Rear Camera 64MP + 2MP
Front Camera 16MP

 

5. Vivo T2 5G Price and Specification

Vivo T2 5G
Vivo T2 5G

Best Phone Under 20000 की लिस्ट में अगला फ़ोन है Vivo T2 5G, इस बजट में ये भी एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है, Vivo T2 5G की बात करे तो, इसकी कीमत ₹18,999 रुपये है, जिसमे आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलेगा.

अगर डिस्प्ले की बात करे तो 16.21 cm (6.38 inch) Full HD + Super AMOLED Display देखने को मिलेंगे, और कैमरा में आपको 64 MP (OIS) + 2MP Camera के साथ मिलेंगे, और वही पे फ्रंट कैमरा की बात करे तो एक शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अगर हम कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो, Vivo T2 5G आपको Velocity Wave (वेलोसिटी वेव) कलर में शानदार लुक्स के साथ देखने को मिलता है।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ मिलेंगे और 4500 mAH की पावरफुल बैटरी के साथ, जिसमें आपको 44W FlashCharge की सुपरफास्ट चार्जिंग है।

Vivo T2 5G Specifications
Display 6.21-inch, 1080×2400 pixels
Processor Qualcomm Snapdragon 695
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 4500mAh
Rear Camera 64MP + 2MP
Front Camera 16MP

 

यह भी पढ़े

2 thoughts on “Best Phone Under 20000 | अगर आप 20000 के अंदर किसी बेहतरीन फ़ोन की तलाश में है तो यह देखे सारी जानकारी विस्तार से”

Leave a Comment